बलियाः सरयू नदी में डूबने से बालिका की मौत, घर में मातम
September 14, 2025
बलिया। जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के चकविलियम मौजा निवासी सुनील यादव की सात वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव की सुबह सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बालिका को ढूंढकर नदी से बाहर निकाला। सूचना पर पंहुचे एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी व तहसीलदार नितिन सिंह ने पंचायतनामा के बाद शव को पुलिस के कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। टीएस बंधा के उतरी ओर स्थित चकविलियम नदी के पानी से चारों तरफ से घिरा हुआ है। सृष्टि अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गई थी, जहां अचानक गहरे पानी में चली गयी और डूब गई। बालिका दो बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी। बालिका कक्षा दो की छात्र थी। उधर पिता मजदूरी कर परिवार का भरण -पोषण करते हैं। मौके पर पहुंचे प्रधान रंजय सिंह ने परिवार को सांत्वना व सहायता दिया।
.jpg)