Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इस हफ्ते ओटीटी पर खुलेगा एंटरटेनमेंट का पिटारा, रिलीज हो रही ये धांसू सीरीज और फिल्में


हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की फुल डोज घर बैठे ही मिलेगी. दरअसल इस वीक भी सस्पेंस, कॉमेडी से लेकर एक्शन से भरी कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. चलिए यहां पूरी लिस्ट जान लेते हैं कि इस हफ्ते कौन सी फिल्म या सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज हो रही है

इंस्पेक्टर ज़ेंडे रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है. ये मुंबई पुलिस अधिकारी मधुकर ज़ेंडे द्वारा कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की रियल गिरफ्तारी से इंस्पायर है. इंस्पेक्टर जेंडे में मनोज बाजपेयी, जिम सर्भ, सचिन खेडेकर, भालचंद्र कदम, हरीश दुधाड़े, ओंकार राऊत, भरत सावले सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज हो रही है.

वेडनेसडे सीज़न 2 के दूसरे भाग की शुरुआत वेडनेसडे एडम्स (जेना ऑर्टेगा) द्वारा नेवरमोर एकेडमी में नए और खौफनाक रहस्यों से रूबरू होने के साथ होती है. इसकी टोन डार्क है काफी इंटेंस सस्पेंस से भरी है. सीज़न 2 का दूसरा भाग पहले भाग के एक्साइटिंग मोड़ से शुरू होगा।.पॉप आइकन लेडी गागा भी नेवरमोर एकेडमी में एक रहस्यमयी टीचर के रूप में नजर आएंगी. इस सीरीज में जेना ओर्टेगा, लेडी गागा, कैथरीन ज़ेटा-जोन्स, लुइस गुज़मैन, एम्मा मायर्स, जॉय संडे, इसाक ऑर्डोनेज़, स्टीव बुसेमी, जोआना लुमली ने अहम रोल प्ले किया है. ये नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर से स्ट्रीम होगी.

कम्मट्टम, एक मलयालम वेब सीरीज है जिसमें एक पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की कहानी दिखाई गई है जिसे सैमुअल उम्मान की रहस्यमय मौत में गड़बड़ी का शक होता है. जैसे ही उसकी जांच उसे सैमुअल के कर्मचारी, फ्रांसिस तक ले जाती है, एंटोनियो को एहसास होता है कि एक बहुत बड़ा खेल चल रहा है. सीरीज में सुदेव नायर, जियो बेबी, विव्या संथ, अखिल कवलयूर, श्रीरेखा, अरुण सोल, जोर्डी पूजार, अजय वासुदेव, जीन्स भास्कर ने अहम रोल प्ले किया है. ये जी5 पर 5 सितंबर को रिलीज होगी.

राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा "मालिक" हाल ही में रिलीज हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर खाल परफॉर्म नहीं कर पाई. वहीं अब ये 5 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर डिजीटल डेब्यू कर रही है. इस सीरीज में मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी और अन्य कलाकारो ने अहम रोल प्ले किया है.

लिलो एंड स्टिच आपके बचपन की यादें ताज़ा कर देगी. निर्देशक डीन फ्लेशर कैंप ने 2002 की इस क्लासिक फिल्म को आधुनिक दर्शकों के लिए लाइव-एक्शन फिल्म के रूप में प्रेजेंट किया है. ये 3 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

द रनअराउंड्स पाँच सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी है जो बड़ी उम्मीदों और महत्वाकांक्षाओं के साथ एक बैंड बनाते हैं. यह शो 1 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा.

राइज़ एंड फ़ॉल एक रियलिटी शो है जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे. 16 सेलिब्रिटी इसमें पार्टिसिपेट करते नजर आएंगे. 'रूलर्स वर्सेस वर्कर्स ' थीम पर बेस्ड इस शो में सेलेब्स कई टास्क करेंगे. शो में अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और कई और सितारे नजर आएंगे. ये 6 सितंबर को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होगा.

लव कॉन रिवेंज 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. यह एक डॉक्यूसीरीज़ है जो सेसिली फजेल्होय पर आधारित है. वह टिंडर्सविंडलरेन मामले की पीड़ितों में से एक थीं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |