तिलोईः एफ0डी0डी0आई यूथ स्किल ट्रेडिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन
September 04, 2025
तिलोई/अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार की एआई प्रज्ञा योजना के अंतर्गत आज एफडीडीआइ फुरसतगंज में 1 मिलियन 1 बिलियन संस्था की ओर से एआई यूथ स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इस प्रोग्राम के कोच अजितेश सुमन जी थे सुमन ने बड़ि ही सरल भाषा में छात्रो एवं अध्यापको को एआई क्या है?।मानव बुद्धिमत्ता एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सीमाए, एआई के क्षेत्र में रोजगार की स्थिति एवं सबसे बढ़ा सवाल क्या एआई हमारी आज की नौकरी पर भी असर डालेगा इन सभी विषयो पर चर्चा की अजितेश नें छात्रो के मौलिक प्रश्नो के जवाब भी तर्कपूर्ण एवं आज के प्रसंग को जोड़ते हुए रोचकता से दिये। इस सत्र के उद्धघाटन करते हुए कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी ने कहा की आज एआई की ट्रेनिंग समय की माँग है।वैज्ञानिको ने एआई का आविष्कार मानव सभ्यता की मदद करने के लिए किया है, न की हमे प्रतिस्थापित करने के लिए। उन्होने आगे कहा की संस्थान हमेशा छात्रो के बौद्धिक एवं तकनीकी विकास के लिए प्रयासरत रहता है। यह कार्यक्रम इस दिशा में एक कदम है। आने वाले दिनो में इस विषय से जुड़े अन्य शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे।