लखनऊ: साइबर जालसाजों ने पिता पुत्र सह खाताधारक के बैंक खाते से उड़ाए 4,16,305 रूपये
September 01, 2025
आलमबाग। कोतवाली इलाके में रहने वाले एक पिता पुत्र सह खाताधारक के खाते में साइबर जालसाजों ने आनलाइन 4,16,305 रूपये पार कर दिया।आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बडा बरहा निवासी आसिफ अली पुत्र स्व शाकिर अली के अनुसार उनके पुत्र, मो० सफीर आसिफ को किसी ने आनलाइन बहका कर 4,16,305 रूपये की ठगी कर ली। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त एकाउंट उनके व बेटे मो० सफीर आसिफ के नाम पर है। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।