बाराबंकीः नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान में 24 चालान, चलाया गया जागरूकता अभियान
September 09, 2025
बाराबंकी। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया।यात्री -मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि यह न केवल खुद की सुरक्षा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में जीवन बचाने का सबसे प्रभावी उपाय है।अभियान के दौरान बिना हेलमेट पाए गए 24 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ प्रशासनध्प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि यह अभियान 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट ईंधन नहीं दिया जाएगा और चालकों को जागरूक भी किया जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क पर निकलते समय हेलमेट जरूर पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।