छिबरामऊ/कन्नौज। खंड विकास कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुषमा बादाम सिंह पाल की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी अवर अभियंता खंड विकास कार्यालय ग्राम सभा के सचिव कर्मचारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई ।
छिबरामऊ ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई।बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख सुषमा पाल ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की।
छिबरामऊ ब्लॉक के परिसर में ब्लॉक प्रमुख सुषमा पाल बीडीओ दीपांकर आर्य के अलावा ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे इस दौरान ग्राम प्रधानों सहित बैठक में आए अन्य लोगों ने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव पत्र दिए आए हुए प्रस्ताव पर गंभीरता पूर्वक विचार कर विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे ।