बाराबंकीः लोधेश्वर धाम कॉरिडोर में बुलडोजर कार्रवाई , ढहाए गए 90 मकान
September 08, 2025
बाराबंकी। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम कॉरिडोर परियोजना के तहत प्रशासन ने सोमवार दोपहर मुख्य मार्ग पर स्थित आधा दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त कर दिया। करीब 2 बजे शुरू हुई कार्रवाई में चंद्रेश द्विवेदी, अरविंद गुप्ता, रवि गुप्ता, शेर मोहम्मद और सुंदर वाल्मीकि समेत कई लोगों के घर जमींदोज कर दिए गए।बता दें कि बागेश्वर महादेव मंदिर के दाहिनी ओर स्थित मकानों की पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा माप-जोख की जा चुकी थी और मकान मालिकों को नोटिस देकर रजिस्ट्री कराने का निर्देश दिया गया था। जिनकी रजिस्ट्री पूरी हो चुकी थी, उनके मकान ढहा दिए गए। अब तक लगभग 90 मकान व दुकानें जमींदोज हो चुकी हैं।जानकारी के मुताबिक कॉरिडोर मार्ग पर कुल 147 मकान हैं। इनमें से कुछ की रजिस्ट्री विवादित होने के कारण प्रकरण अदालत में लंबित है। इनका अधिग्रहण सरकार द्वारा किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखी जा रही इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए कार्रवाई लगातार जारी है। तहसीलदार विपुल सिंह नायक और विजय प्रकाश तिवारी लोगों से रजिस्ट्री कराने की अपील कर रहे हैं। लेखपाल संतोष कुमार ने बताया कि सिर्फ विवादित रजिस्ट्री के कारण थोड़ी देरी है, बाकी जिनकी प्रक्रिया पूरी है उनके मकान लगातार गिराए जा रहे हैं।