Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः पूर्वदशम्ध्दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यो के साथ बैठक सम्पन्न! अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रध्छात्राओं का डाटा बायोमैट्रिक एथेन्टिकेशन के उपरान्त ही फॉरवर्ड करें


प्रतापगढ़। पूर्वदशम्ध्दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त पूर्वदशम्ध्दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यध्प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें लगभग 347 शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यध्प्रधानाचार्यध्नोडल उपस्थित रहें। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के छात्रध्छात्राओं को प्रथम चरण की छात्रवृत्ति हेतु दिनांक 31 अगस्त 2025 तक एवं द्वितीय चरण की 06 नवम्बर 2025 तक विद्यालय द्वारा छात्रों का डाटा अग्रसारित किया जाना है। बैठक में उपस्थित समस्त पूर्वदशमध्दशमोत्तर शिक्षण संस्थान के प्राचार्यध्प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रध्छात्राओं का डाटा बायोमैट्रिक एथेन्टिकेशन के उपरान्त ही डाटा फॉरवर्ड किया जायेगा तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्गत समय-सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत समस्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। पूर्वदशम्ध्दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार एव जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा भी समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |