अमेठीःजर्जर सड़क पर राहगीर चलने को मजबूर
August 20, 2025
अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के सहजीपुर-भादर मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है।इस रास्ते पर आने वाले राहगीरों को उबड़-खाबड़ रास्ते से जाना पड़ता है।यह रास्ता सहजीपुर - खौपुरबुजुर्ग - अम्मरपुर - महुअरिया - भावलपुर - बनवीरपुर -छाछा होते हुए भादर को जाती है । करीब 12 किलोमीटर यह लम्बी दूरी काफी समय में पूरा करना पड़ता है।तब राहगीर अपनी मंजिल पर पहुंचता है। राम जी सोनी ने बताया कि चण्डेरिया मोड़ से रास्ता पूरा तरह खराब है जिसके कारण आना जाना मुश्किल हो गया है।शुभम मोदनवाल ने बताया कि जर्जर रास्ता व्यापार पर प्रभाव डालता है यही कारण है कि इस रास्ते पर राहगीर आने को कतराते हैं।आकाश पाण्डेय ने मांग की यह रास्ता भादर जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस रास्ते का जीर्णोद्धार होना चाहिए जिससे राहगीरों को समस्या न हो।इसी बृजेश तिवारी, संजय बनमानुष, बब्बन तिवारी सहित दर्जनों लोगों ने इस सड़क पर मरम्मत कराने की मांग की।