शाहबाद। थाना क्षेत्र के जयतोली गांव में तीन दिनों तक चलने वाले दंगल के दूसरे दिन पुरुष पहलवानों समेत महिला पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया। तीन दिनों तक चलने वाले दंगल के दूसरे दिन रविवार को गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, गाजियाबाद समेत आसपास के पहलवानों ने अपने अपने दांव आजमाएं।
बताते चले कि जयतोली गांव में जन्माष्टमी के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है, वही मेला कमेटी तीन दिनों तक गांव में ही दंगल आयोजित कराती है। दंगल दिन में दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलता है। किशनपुर के राशिद पहलवान और मुरादाबाद के जुबैर पहलवान के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा। वहीं देर शाम में मुरादाबाद की अंजलि और गाजियाबाद की दीक्षा के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में मुरादाबाद की अंजलि ने जीत हासिल की। साथ ही साथ बरेली के जुबैर और आसफपुर के धर्मेश के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान मेला कमेटी में सतवीर, अली हुसैन, अफरोज अली, भानू प्रताप, दिनेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।