उत्तराखंडः शरारती तत्वों द्वारा डीएम के नाम से के नाम से फेसबुक आईडी
August 01, 2025
उत्तरकाशी। सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों द्वारा डीएम उत्तरकाशी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है,जिसका दुरुपयोग और भ्रामक जानकारियां प्रसारित करने की आशंका है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने की अपील करते हुए स्पष्ट किया है कि डीएम उत्तरकाशी की कोई निजी फेसबुक आईडी या प्रोफाइल नहीं है। इस फेक प्रोफाइल से यदि किसी प्रकार का मैसेज,अनुरोध या सूचना प्राप्त हो तो उस पर विश्वास न करें और तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन या साइबर सेल को दें। जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है और साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ही विश्वास करें और किसी भी भ्रामक पोस्ट को साझा करने से बचें।