संग्रामपुर: प्राथमिक विद्यालय मर्ज का टल रहा है संकट
August 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। विद्यालय मर्ज को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया कि मर्ज वही विद्यालय किए जाएंगे जिनकी दूरी 1 किलोमीटर से कम है साथ ही जिन विद्यालय में 50 बच्चों से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं वह विद्यालय भी इस श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। मंत्री के इस इंटरव्यू के अनुसार अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर में कोई भी विद्यालय मर्ज की श्रेणी में नहीं आएगा। संग्रामपुर में पहली सूची में आठ विद्यालय मर्ज किए गए थे जिसमें ग्राम सभा इंटौरी का प्राथमिक विद्यालय लोहारन का पुरवा, इस विद्यालय के इर्द-गिर्द करीब 2 किलोमीटर दूर तक कोई विद्यालय नहीं है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भवसिंहपुर का प्राथमिक विद्यालय खरबुजही जिसमें पूरे ब्रह्मचारी ,डीहवा, खरबुजही गांव के बच्चे पढ़ने थे इस विद्यालय की इर्द-गिर्द करीब डेढ़ किलोमीटर से 2 किलोमीटर दूर तक कोई विद्यालय नहीं है। इसी तरह बड़ा नेवादा,पूरे गना धोए,गोइयांघाट धौरहरा सहित सभी विद्यालयों में दूरी 1 किलोमीटर से अधिक है। मंत्री के इंटरव्यू के अनुसार पुनः सभी विद्यालय खुलना चाहिए और उसमें अधिक से अधिक बच्चों की पढ़ाई होनी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा ने बताया कि अभी सर्वे के लिए आदेश आया है सभी विद्यालयों का सर्वे किया जा रहा है।