बरेलीः जन सेवा दल ने बैठक का आयोजन कर किया पार्टी का विस्तार
August 24, 2025
बरेली। जन सेवा दल की महानगर ईकाई के द्वारा संजय नगर स्थित राना हायर सेकेण्डरी स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जनसेवा दल के जिलाध्यक्ष आर के सिंह तथा संचालन जगदीश प्रसाद के द्वारा किया गया । बैठक मे उपस्थित पदाधिकारीयों से पार्टी के विस्तार तथा मजबूत बनाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गयी। जिस पर आयोजन कर्ता जगदीश प्रसाद के द्वारा पार्टी का विस्तार एवं मजबूत करने को लेकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने की बात कही ।तो वही वरिष्ठ पदाधिकारी रामप्रकाश ठाकुर ने जिलाध्यक्ष से समाज के दबे कुचले पिछड़े तथा गरीब लोगो की समस्याओं पर आवाज उठाने की बात कही। इसीक्रम मे बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा भी अपने अपने विचार रखकर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया ।बैठक मे जिलाध्यक्ष ने सभी जाति वर्गो पिछड़े, अति पिछले, तथा सैन सविता समाज के द्वारा चलाये जा रहे संगठनो से पार्टी के साथ जुडकर मजबूत बनाने की अपील की। उसके बाद महानगर ईकाई का विस्तार किया गया । इस दौरान जिला अध्यक्ष आर के सिंह, जगदीश प्रसाद, रामप्रकाश ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष संजीव कुमार श्रीवास्तव, युवा मंडल अध्यक्ष रोहताश श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जयराम, आर सी राना, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, देवकीनंदन श्रीवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव, अभिषेक, संजीव कुमार मौर्य, अंकेश राना, सियाराम, धीरज, सुनील ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुमित कुमार, विनोद कुमार आदि सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।।