लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गौरा कठेरवा, नवाबगंज एवं आदमपुर बरैठी, हसनगंज में हुआ पौधरोपण व सफाई अभियान! स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्राओं को किया गया प्रोत्साहित।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन, लखनऊ से जनपद उन्नाव हेतु प्रारंभ हुई दो दिवसीय ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0‘ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
इस अभियान के अंतर्गत राजभवन के अधिकारी एवं कार्मिकों की एक टीम जनपद उन्नाव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पौधारोपण एवं साफ-सफाई से संबंधित गतिविधियों को संचालित करने हेतु राजभवन से रवाना हुए। इस क्रम में राजभवन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष दल, आज जनपद उन्नाव में गौरा कठेरवा, नवाबगंज एवं आदमपुर बरैठी हसनगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुँचे व पौधरोपण तथा साफ-सफाई अभियान में सम्मिलित हुए। विद्यालय ने कुल 100 पौधे रोपित किये गये। इन पौधों में जामुन, छितवन, मौलश्री, सहजन, नीम, बॉटल ब्रश, आंवला आदि प्रमुख रूप से रोपित किये गये। विद्यालय की छात्राओं के साथ राजभवन कार्मिकों की टीम ने संवाद स्थापित कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्यध्आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एच.पी.वी. वैक्सीन एवं हेल्थ किट का वितरण भी किया गया। छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकगणों राजभवन की ओर से पुस्तकें भी वितरित की गईं।
आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुर्वेदिक औषधि किट के वितरण के साथ-साथ बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। उक्त कैंप में बालिकाओं को स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या व रात्रिचर्या के विषय में भी बताया गया। राजभवन से आए दल को निरीक्षक श्री जमाल सिद्दीकी, श्री मनोज कुमार सिंह व श्री विमल नेतृत्व प्रदान कर रहे थे।
ज्ञातव्य है कि राज्यपाल जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से 30 जुलाई से 04 अगस्त, 2025 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में साइकिल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता का संदेश जनसामान्य तक पहुँचाया जा रहा है।
इस क्रम में इससे पूर्व जनपद बाराबंकी, लखनऊ एवं रायबरेली में भी यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है।