बीसलपुर: जर्जर विद्यालयों के निरीक्षण में मिले खतरनाक हालात! खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए स्थानांतरित कक्षाओं के निर्देश
August 01, 2025
बीसलपुर। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. हर्षित शर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्र के तीन विद्यालयों का निरीक्षण कर जर्जर भवनों की स्थिति का आकलन किया। कंपोजिट विद्यालय मंडरा सुमन, कंपोजिट विद्यालय भसूंडा और उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनिया में खस्ताहाल कक्षा कक्ष पाए गए।निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने मंडरा सुमन विद्यालय की जूनियर विंग की कक्षाएं उसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षों में संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं, रोहनिया विद्यालय का भी भवन जर्जर मिला, जिसके चलते कक्षाएं प्राथमिक विद्यालय के दो अन्य कक्षों में स्थानांतरित की गईं। भसूंडा विद्यालय में भी खतरनाक कक्षा कक्ष में बच्चों को न बैठाने के आदेश दिए गए हैं।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संबंधित विद्यालयों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय भेज दिया गया है और बजट मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।