Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन! उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियोंध्कर्मचारियों को किया गया सम्मानित


पीलीभीत। शुक्रवार को  शहर के गांधी प्रेक्षागृह, गांधी स्टेडियम में आकांक्षात्मक विकास खण्ड पूरनपुर के सम्पूर्णता सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिनका स्वागत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।नीति आयोग भारत सरकार द्वारा सम्पूर्णता अभियान (1 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024) के तहत पूरनपुर ब्लॉक को स्वास्थ्य एवं पोषण (4 संकेतांक), कृषि (1 संकेतांक) और सामाजिक क्षेत्र (1 संकेतांक) में उल्लेखनीय कार्य के लिए चयनित किया गया था।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 41 फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा दी गई।विशिष्ट अतिथियों में जिलाध्यक्ष  संजीव प्रताप सिंह एवं प्रमुख क्षेत्र पंचायत पूरनपुर  मानसी सिंह उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम परिसर में आकांक्षा हाट का भी उद्घाटन हुआ, जिसमें स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, यूपी नेडा, स्वयं सहायता समूह, फैमिली आईडी एवं बांसुरी उद्योग सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए। स्टॉल्स पर जनसामान्य की भारी भीड़ देखने को मिली।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार  वंदना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी  युगल किशोर सांगुड़ी तथा प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री राजकुमार सेठ ने विभिन्न विभागीय योजनाओं पर जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री शोधार्थी कीर्ति दीक्षित द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्ड पूरनपुर की उपलब्धियों पर प्रस्तुति दी गई, जिन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनपद को 1.5 करोड़ की पुरस्कार राशि मिलने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी मनोयोगपूर्वक कार्य करते रहने का आह्वान किया।जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे गोमती नदी के उद्गम स्थल की निवासी हैं और उसी की तरह निष्कलंक सेवा को जीवन का लक्ष्य मानती हैं। उन्होंने गरीब मेधावी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने शारदा नदी पर पुल निर्माण की सूचना देते हुए कहा कि इससे दूरस्थ ग्रामीणों को मुख्यालय तक पहुंचना सुलभ होगा और वे योजनाओं का लाभ सरलता से उठा सकेंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वालों में मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप निदेशक कृषि, अपर जिला सांख्यिकीय अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के दो सहायक कार्मिक शामिल रहे।कार्यक्रम का संयोजन अर्थ एवं संख्याधिकारी  अशोक कुमार तथा मंच संचालन जिला विकास अधिकारी  संजय कुमार द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |