तिलोई: कम्पोजिट विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
August 17, 2025
तिलोई/अमेठी। 15अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस का पावन राष्ट्रीय पर्व कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई में धूमधाम से मनाया गया।सर्व प्रथम बच्चों व शिक्षकों द्वारा पर।प्रभात फेरी निकाली गयी।प्रभात फेरी भेलाई खुर्द गांव में ’’विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झण्डा ऊंचा रहे हमारा’’का गायन करते हुए समस्त व शिक्षक हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर चल रहे थे।मुख्य अतिथि ताज बानो अशरफ प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।विशिष्ट अतिथि श्रीमतीं रन्जू सिंह-अध्यक्ष, नरेंन्द्र सिंह जन सेवा समिति,नासिर हुसेन-जिलाध्यक्ष, मानवाधिकार परिवार,एवं जावेद आलम-बी डी सी रहे।अध्यक्षता शिव देवी-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति ने किया। मां सरस्वती के पूजन अर्चन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।संचालन शिक्षिका अमिता जायसवाल ने किया। प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं समस्त शिक्षिकाओं ने आये हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।बच्चों द्वारा बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।नियमित विद्यालय उपस्थित होने वाले बचचों ,मेधावी बच्चों एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मोहम्मद अशरफ प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पुरस्कृत किया गया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं विद्यालय की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधान की खुब तारीफ किया।और चहारदीवारी,किचेन शेड,एवं शौचालय के मरम्मत की मांग की।मो०अशरफ ने शीघ्र कार।यह पूर्ण कराये जाने की सहमति प्रदान की।मानवाधिकार परिवार के जिलाध्यक्ष नासिर हुसेन ने सभी बच्चों को पुरस्कार एवं बिस्कुट,टाफी व चाकलेट वितरित किया।कार्यक्रम को फल बनाने में शिक्षिकाएं अमृता जायसवाल,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव,पल्लवी श्रीवास्तव,सुचित्रा सती,सुनीता कुमारी-आंगनबाड़ी कार्यकत्री,एवं प्रभावती-अनुचर का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में जितेन्द्र श्रीवास्तव,सिराज अहमद, गुलशन, गुड्डू, आशा श्रीवास्तव,महजबीन,डब्लू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।