अमेठीः धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
August 17, 2025
अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के गांव के मंदिरों व पंडाल सजाकर दर्जनों स्थानों पर जन्माष्टमी मनाई गई। घर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बहुत उत्साह दिखा। घरों व मंदिरों में झांकियां भी बनाई गई। कृष्ण भक्तों ने पूजा-पाठ करके उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया। वहीं थाना संग्रामपुर में थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों ने बड़े भक्ति भाव से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया। थाना परिसर में भजन -कीर्तन हुआ। थाने से दूर-दराज से आए लोगों को थाने में पकवान खिलाया गया। थाने की सजावट देखकर क्षेत्र में जमकर सराहना हुई। इस दौरान थाना प्रभारी संग्रामपुर बृजेश सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों ने पूजा-पाठ करके हवन पूजन किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया। थाने में आने वाले आगंतुकों का थाना प्रभारी संग्रामपुर बृजेश सिंह और उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव सहित सभी पुलिसकर्मियों ने भव्य स्वागत किया।इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजीव सिंह रामू, टीकरमाफी प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, केशवपुर निवासी राजेश सिंह, सहित भारी संख्या में क्षेत्र वासी शामिल हुए।