Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंड: हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम रू स्वागत और संगम सीएलएफ की वार्षिक बैठक (एजीएम) संपन्न


हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद स्थित स्वागत सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) और विकासखंड लक्सर स्थित संगम सीएलएफ की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठकें आज सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। इन महत्वपूर्ण बैठकों का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी हजारों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाना था।

बैठकों में वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की गहन समीक्षा की गई और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। मुख्य एजेंडे में शेयरधन के प्रथम एवं द्वितीय चरण के प्रबंधन, अल्ट्रा पुअर (अत्यंत गरीब) परिवारों को दिए गए ऋणों के भुगतान और पुनर्भुगतान की प्रक्रिया, और महिलाओं द्वारा संचालित एकल एवं सामूहिक उद्यमों को प्रोत्साहन देने की रणनीतियाँ शामिल थीं। इसके अलावा, सीएलएफ स्तर पर व्यवसाय वृद्धि के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

चर्चा में वैल्यू चेन विकास, गाँव स्तर पर कलेक्शन सेंटर की स्थापना और प्रमुख स्थानों पर वे-साइड एट्रीज के चयन पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुँचाया जा सके।

बैठक में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत चल रही गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना और सहायक प्रबंधक श्री काम सिंह ने दी, जिससे उपस्थित सदस्यों को परियोजना की प्रगति के बारे में पता चला। 

वहीं, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना से जुड़े दस्तावेजीकरण और प्रमाणन प्रक्रिया की जानकारी बिजनेस प्लान एवं डेवलपमेंट एक्सपर्ट राव अशगर और योगेंद्र चैहान ने साझा की, जो महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी।

इन बैठकों में लक्सर ब्लॉक से एम एंड ई सुहेल, लाइवलीहुड कॉर्डिनेटर चंद्रशेखर, विकासखंड बहादराबाद और लक्सर के एनआरएलएम से बीएमएम, बहादराबाद रीप परियोजना ब्लॉक स्टाफ सहित दोनों सीएलएफ के निदेशक मंडल के सदस्य, पदाधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

इन वार्षिक आम सभाओं को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण आजीविका को मजबूत आधार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक पहल माना जा रहा है, जो क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |