प्रतापगढः चार के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज
August 24, 2025
प्रतापगढ़। जिले में लालगंज तहसील अंतर्गत सांगीपुर पुलिस ने खेत में लगे सबमर्सिबल के कमरे का ताला तोडकर चोरी करने के आरोप में चार आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के सिलौधी निवासी शंभूनाथ दुबे के पुत्र अनिल कुमार दुबे ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी ग्राम दबहा सिलौधी मंे आठ बीघा की चक है। वहां सिंचाई के लिए कमरे में सबमर्सिबल लगा रखा है। बीती बीस अगस्त को वह जरूरी काम से दीवानगंज बाजार गया था। इस बीच गांव के आरोपी जगदेव वर्मा पुत्र अंगनू, सुरेश वर्मा व पवन वर्मा पुत्रगण जगदेव तथा राज वर्मा पुत्र सुरेश निवासी दबहा ने कमरे का ताला तोडकर अंदर घुस गये। आरोपियों ने कमरे से सबमर्सिबल की केबिल व झटका मशीन चोरी कर ले गये। तहरीर के मुताबिक आरोपियों को घटना को अंजाम देते समय पीड़ित के छोटे भाई ने देखा सुना है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुरेश वर्मा समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।