बच्चों से बोले शुभांशु शुक्ला! आपको देखकर मेरी थकान गायब हो गई
August 25, 2025
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनसे लौटने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में कई कार्यक्रम रखे गए हैं। गोमती नगर विस्तार कैम्पस ऑडिटोरियम में उनका सम्मान किया जाएगा। इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोपहर में उनकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ के साथ होगी। वहीं, शाम के समय दोबारा उनका सम्मान किया जाएगा। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ और एयरपोर्ट से गोमती नगर तक उनकी कार परेड आयोजित की गई।
अपने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था। फिर मैंने आप बच्चों को सड़कों पर देखा और मुझे बताया गया कि आप सुबह 7.30 बजे से वहां खड़े हैं। मैंने आपको पसीने से तर, मुस्कुराते और इतना उत्साहित देखा कि मेरी थकान गायब हो गई। सफल होने के लिए केवल दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। मेरे समग्र अनुभव में, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है। हम सही समय पर हैं, सही अवसर मौजूद हैं। आईएसएस पर आपके साथ हुई प्रत्येक बातचीत में, मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि आईएसएस पर कैसा था। मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें। यह बताता है कि आपका मन किस दिशा में जा रहा है। कृपया आकांक्षा रखें। हमारे पास 2040 तक चंद्रमा पर उतरने का एक विजन और एक मिशन है।"