लखनऊ: आलमबाग बस स्टैंड बना किन्नरों की वसूली का अड्डा
August 03, 2025
लखनऊ। राजधानी के आलमबाग बस स्टैंड पर वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है स बाहर से आए यात्रियों से जबरन मनचाही रकम किन्नर बसूलते है जिससे यात्रियों में डर बना हुआ है स एयरपोर्ट से ऑटो या टैक्सी के जरिए बस अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों को किन्नर घेर लेते है और उनसे जबरन पैसे मांगे जाते हैं, जिससे यात्रियों में डर बना हुआ है सयात्रियों के इनकार करने पर किन्नरों द्वारा यात्रियों का घेराव करके बतमीजी की जाती है सकई मामलों में बाहर से आए यात्रियों के साथ की आलमबाग बस अड्डे पर धक्का-मुक्की और बदतमीजी की जाती है और हर एक यात्री से 500 तक की अवैध वसूली की जाती है।