जामो: साहब! बाईपास बनने से होगा भारी नुक्सान, लोगों के मकान हो जायेगेे पूरे धरासई
August 21, 2025
जामो/अमेठी। व्यापारियों की मांग जगदीशपुर से हो करके फोर लेन नहीं गया जगदीशपुर के व्यापरियों के मकान बच गए इसी के साथ वारिसगंज के व्यापरियों के मकान बच गए इसी तरह मुसाफिर खाना के व्यापरियों के मकान बच गए अलीगंज के व्यापरियों के मकान बच गए क्या जम्मो के नेता जी लोग पूर्व विधायक गण एवं विधायक जी सांसद पूर्व सांसद क्या जामो में बायपास नहीं बन सकता ना मालूम कितने लोगों की मकान पूरे के पूरे धरासई हो जाएंगे जामो एक तरह से पुरी तरह से खतम हो जाएगा राजकीय उमा रमण इंटर कॉलेज के लिए जगह कम हो जायेगी बालिका इंटर कॉलेज में भी उसकी बाउंडरी टूटने से जगह कम हो जायेगी साथ ही आगे आने पर प्रायमरी स्कूल प्राथमिक विद्यालय की भी जमीन कम पड़ेगी इसी के आगे जब आते हैं तो इसी के आगे ब्लॉक है ब्लॉक की मजबूत दीवार बाउंड्री टूट जायेगी और ब्लॉक के लिए जगह बहुत कम हो जायेगी इसी के आगे मैं दुर्गा जी का मंदिर पडता है उसकी दीवार तो एकदम टूट जाने से बहुत ही कम जगह बचेगी लोगों के खड़े होने के लिए भी जगह नहीं बचेगी । यह माता दुर्गा जी का मंदिर बहुत ही प्राचीन है ना मालूम कितने लोगों की मनोकामनाएं यहां पूर्ण हुई है इसे भी बचाना जामों वासियों जामों के नेताओं क्षेत्र के विधायक सांसद का कर्तव्य बनता है एकमात्र दुर्गा जी का मंदिर है इसी तरह थाने की दीवार भी टूट जायेगी थाने के लिए भी जगह कम पड जायेगी वैसे भी कम है और यहां जो रोड बना हुआ है इतना टेढ़ा है इधर से फोर लेन बनाया जना जनहित में नहीं है अमेठी की पूर्व सांसद केंद्रिया मंत्री स्मृति ईरानी जी पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मठियारी जी विधायक राकेश प्रताप सिंह सांसद किशोरी लाल शर्मा क्या जामो वासियों का दुख दर्द आप सभी सुनेंगे एक बायपास जिस तरह से मुसाफिरखाना के बगल से वारिसगंज के बगल से जगदीशपुर के बगल से अलीगंज के बगल से और आगे कुछ कस्बे हैं उनके बगल से निकल गया इसी तरह जामो से भी बगल से बाई पास निकल सकता है बाई निकलने से जामो में जो कभी जाम की स्थिति होती है वह खतम होगी यहां का विकास रूकेगा नहीं जामो का और विकास होगा आवा गमन में और सुविधा मिलेगी जिस तरह से मुसाफिरखाना का विकास नहीं रूका जगदीशपुर का विकास नहीं रूका अलीगंज का विकास नहीं रूका वारिसगंज का विकास नहीं रूका इसी तरह से जामो का भी बाईपास बन जाने से आवागमन की सुविधा भी मिलेगी और जो सरकारी संस्थाएं हैं चाहे थाना हो चाहे बालिका इंटर कॉलेज हो चाहे उमा रमण राजकीय इंटर कॉलेज हो चाहे विकासखंड जामो हो इन सब की जमीन भी सुरक्षित रह जाएगी और यह बने रह सकेंगे आशा है जामो वासियों के हित में बाईपास बने इसके लिए हमारे नेता जी अथक प्रयास करेंगे क्योंकि जामो वासियों से भी वोट मिलता है यह वक्त बताएगा कि जामो व्यापारियों के साथ में कौन खड़ा है । आने वाली समय में भीड़ और बढ़ेगी ऐसे में अभी से ही बायपास बन जाने से जामो वासियों के लिए और क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सुविधा मिल जायेगी।