Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः लखनऊ बेहटा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, घर की बिल्डिंग के उड़े चिथड़े,दो की मौत, पांच घायल


लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह धमाका हो गया। धमाके के साथ पूरी घर की बिल्डिंग जमींदोज हो गई और आसपास के तीन से चार मकान भी ढह गए। धमाके की आवाज करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं लखनऊ डीएम व जॉइंट सीपी मौके पर पहुंच गए। धमाका इतना भीषण था आसपास के लोगों के होश उड़ गए। वहीं बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री के धमाके के गंभीर रूप से दो घायलों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया नदीम और इरशाद इन दोनों मरीजों को 60 से 70ः बर्न इंजरी है, सभी मरीजों का प्लास्टिक सर्जन एक्सपर्ट्स की निगरानी में इलाज चल रहा है। वहीं डीएम विशाख ने बताया कि अभी दो की मौत की पुष्टि हुई है, पांच घायल हैं, घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों के साथ जॉइंट सीपी बबलू कुमार भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं सीएफओ अंकुश मित्तल के मुताबिक, फायर स्टेशन इंदिरा नगर को बेहटा क्षेत्र में ब्लास्ट होने की सूचना मिली। अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज, इंदिरा नगर और प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बख्शी का तालाब यूनिट सहित घटनास्थल को रवाना हो गए। अवैध रूप से घर में आतिशबाजी देसी पटाखों का निर्माण किया जा रहा था जिसमें ब्लास्ट हुआ था। अगल-बगल के तीन भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस ब्लास्ट में घायल लोगों को अग्रिम उपचार हेतु वेलनेस हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।मृतको के नाम (1) आलम पुत्र स्व.खुदा बख्श उम्र करीब 50 वर्ष (2) मुन्नी उम्र करीब 48 वर्ष पत्नी आलम तथा घायलो के नाम (1) इरशाद पुत्र आलम उम्र करीब 22 वर्ष (2) नदीम पुत्र शरीफ उम्र करीब 24 वर्ष को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है। (3) जैद उम्र करीब 35 वर्ष,(4) इरम उम्र करीब 32 वर्ष (5) हूरजहां उम्र करीब 25 वर्ष, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए।

लखनऊ में रविवार को गुडंबा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। यह इस साल का दूसरा हादसा है। इससे पहले 8 अप्रैल 2025 को गोसाईगंज के जौखेड़ा गांव में धमाका हुआ था। खेत में बनाए गए एक पटाखा कारखाने में तेज धमाका हुआ। विस्फोट से करीब 20 फीट ऊंचा टीन शेड हवा में उड़ गया। सलमान नाम का मजदूर मलबे में दब गया और उसका पैर टूट गया। संचालक मो. निसार को सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गिरफ्तार किया गया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |