इंग्लैंड के दिग्गज के इस बयान से चकनाचूर हो जाएगा इंग्लैंड का मनोबल
August 04, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवां टेस्ट अब बेहद रोमांचक मोड़ पर है. एक तरफ टीम इंडिया जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है, तो दूसरी ओर इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रन की जरूरत है, लेकिन जिस तरह इंग्लैंड की पारी फिलहाल Tail-End तक पहुंच गई है, वहां से अब उसकी जीत की उम्मीदें काफी कमजोर दिख रही हैं. यही कारण है कि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी अब भारत को मैच का फेवरेट मान रहे हैं.
भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन पहुंच गया है. यानी अब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 35 रन और चाहिए. फिलहाल इस समय क्रीज पर जेमी स्मिथ और गेंदबाज जेमी ओवर्टन मौजूद हैं. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोट के चलते पहले ही दिन से मैदान से बाहर चले गए थे. उसके बाद से वोक्स ने अब तक ना तो बॉलिंग की है और ना ही बल्लेबाजी करने आए हैं. ऐसे में इंग्लैंड की Tail क्रीज पर आ चुकी है और भारत की जीत की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
मैच को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने JioCinema के पोस्ट मैच शो में बातचीत के दौरान भारत को फेवर किया है. उनका मानना है की फिलहाल जीत भारत के पक्ष में दिख रही है. उन्होंने कहा, “मैं अब भी भारत को फेवरेट मानता हूं. मुझे लगता है कि ओवल की पिच में अभी भी भारतीय गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. सिराज ने सुबह शानदार स्पेल डाला था और उनकी गेंदबाज के दौरान वॉबली सीम मूवमेंट साफ नजर आ रहा था. मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉलिंग भी शानदार रही है.”
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के लिए हैरी ब्रूक के विकेट को सबसे अहम बताया. हैरी 111 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. उनकी विकेट गिरने के बाद से इंग्लैंड मुश्किलों में घिर गई है. उन्होंने कहा, “ब्रूक ही वो बल्लेबाज था जो भारत से ये मैच छीन सकता था, लेकिन जैसे ही वो आउट हुए, इंग्लैंड की मुश्किलें फिर से शुरू हो गईं.”