छिबरामऊ/ कन्नौज। हीरालाल वी.एन. इंटर कॉलेज,में त्रैमासिक परीक्षा का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के लिए जारी शैक्षिक पंचांग के अनुपालन में हीरालाल वी.एन. इंटर कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज में दिनांक 1 व 2 अगस्त 2025 को त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिससे विद्यार्थियों को अपनी शैक्षिक प्रगति का आकलन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राधा वल्लभ मिश्र ने बताया कि यह त्रैमासिक परीक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका परिणाम वार्षिक परीक्षा के अंतिम परिणामों पर प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएँ विद्यार्थियों को अपनी कमियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का अवसर प्रदान करती हैं। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की, जिनके सहयोग से परीक्षा का आयोजन व्यवस्थित और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित की जा रही विद्यालय में समस्त गतिविधियों के समन्वयक एवं एनसीसी मेजर संदीप कुमार माधव ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (छम्च्) 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के अधिगम स्तर के सतत् मूल्यांकन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि छम्च् 2020 का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति को नियमित रूप से आकलन करना और उनकी समग्र विकास प्रक्रिया को सुदृढ़ करना है जिससे उनकी कमजोरियों को समय रहते दूर किया जा सके। परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा प्रभारी दीपक कुमार , डॉ अभिषेक कुमार मिश्रा ,श्रीनारायण गुप्ता ,वीरेंद्र कुमार वर्मा सहित संपूर्ण स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।