अमेठीः आइजीआरएस पोर्टल! शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर एडीएम ने बैठक! अपर जिलाधिकारी ने असंतुष्ट फीडबैक वाले विभागों को दी कड़ी चेतावनी
August 19, 2025
अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नियत तिथि से पहले किया जाए और गुणवत्ता ऐसी हो कि शिकायतकर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि केवल औपचारिक निर्धारण पर्याप्त नहीं है बल्कि समस्याओं का समाधान धरातल पर सुनिश्चित होना चाहिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले विभागों में अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम, एलडीएम, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहकारिता विभाग, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज, संग्रामपुर, सिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, बहादुरपुर व शुकुल बाजार एडीओ पंचायत अमेठी, सिंहपुर, बहादुरपुर, तिलोई और गौरीगंज तथा सभी तहसीलों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आइजीआरएस सात्विक श्रीवास्तव, ईडीएम अमित विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।