बांग्लादेश की राजनीति में नया मोड़, पूर्व पीएम शेख हसीना को अपदस्थ कराने वाला छात्र नेता गिरफ्तार
August 02, 2025
बांग्लादेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। 5 अगस्त 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदस्थ कराने में अहम रोल निभाने वाला छात्र नेता एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश पुलिस ने हसीना के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले छात्र नेता आलम अपू को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब शेख हसीना की सरकार गिरने को एक साल होने में सिर्फ 2 दिन बाकी हैं।
बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि आलम अपू को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) के दो प्रमुख नेता भी शामिल हैं। हालांकि आलम अपू की गिरफ्तारी इन नेताओं की गिरफ्तारी के करीब एक हफ्ते बाद हुई।
(SAD) ने पिछले साल उस जन आंदोलन की अगुवाई की थी, जिसने अंततः 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। पुलिस के संयुक्त आयुक्त मोहम्मद नसीरुल इस्लाम ने कहा, "हमारी डिटेक्टिव ब्रांच ने जाने आलम अपू को ढाका के वारी इलाके से गिरफ्तार किया है। अपू इस वसूली केस में गिरफ्तार किया गया छठा आरोपी है।" 26 जुलाई को पुलिस ने पांच छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया था, जिनमें SAD के नेता इब्राहीम हुसैन मुन्ना और अब्दुर रज्जाक रियाद शामिल थे, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। इस गिरफ्तारी के बाद SAD ने तत्काल इन नेताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया और केंद्रीय समिति को छोड़कर अपने सभी इकाइयों को भंग कर दिया। मुन्ना SAD के ढाका शहर संयोजक थे,जबकि रियाद SAD के प्राइवेट यूनिवर्सिटीज कमेटी के संयोजक थे।
पुलिस के अनुसार यह समूह 17 जुलाई को पूर्व सांसद और अब भंग की जा चुकी अवामी लीग की नेता शम्मी अहमद के ढाका के गुलशन इलाके स्थित घर पहुंचा। उन्होंने शम्मी के पति अबू जफर से 50 लाख टका की मांग की। शम्मी उस समय घर पर नहीं थीं। उस दिन उन्होंने 10 लाख टका नकद वसूली की। फिर 26 जुलाई को बाकी 40 लाख टका वसूलने के लिए वे फिर से घर पहुंचे, लेकिन इस बार परिवार की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई तब सामने आई जब घर के ड्राइंग रूम में नकद पैसे लेते हुए आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।