अमेठीः एथलेटिक्स प्रतियोगिता! पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन
August 31, 2025
अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस (29 अगस्त) राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के उपलक्ष्य पर जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन सन्डे ऑन साइकिल रैली एवं वरिष्ठ नागरिक पुरूष वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त 2025 को अण्डर-14 बालक वर्ग हॉकी एवं जूनियर बालक वर्ग भारोत्तोलन एवं 30 अगस्त 2025 को जूनियर बालकध्बालिका वर्ग एथलेटिक्स तथा 31 अगस्त 2025 को एथलेटिक्स वरिष्ठ नागरिक पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स वरिष्ठ पुरूष वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के तहत 300 मी0 तेज चाल में वसीम अहमद, अरूण श्रीवास्तव, रोहित जायसवाल एवं 01 कि.मी. पैदल चाल में दिनेश सिंह, विजय सोनी, आशीष कसौधन ने प्राप्त किया तथा मो0 शब्बीर व इन्द्र प्रकाश ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो0 मोसर्रफ खॉ, कनिष्ठ सहायक शिव कुमार मौर्य, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मो0 आरिफ, मोना सिन्हा, लबली तिवारी, आरती सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।