लखनऊ: आलमबाग मेट्रो स्टेशन के सामने खड़ी कार का शीशा तोड बैग चोरी मुकदमा दर्ज
August 31, 2025
आलमबाग। आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित मैट्रो स्टेशन के पास खडी कार का शीशा तोड चोरों ने गाडी में रखा बैग पार कर दिया। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मेजर आयूष द्विवेदी के अनुसार वह एएमसी काप्स कमांड अस्पताल लखनऊ में कार्यरत है। पीड़ित मेजर के अनुसार वह बीते मंगलवार 26 अगस्त की शाम आलमबाग मैट्रो स्टेशन के निकट एक निजी रेस्तरां में अपनी कार संख्या एमपी 20 सी एल 5020 से खाना लेने गए थे। उस दौरान उन्होंने आलमबाग मैट्रो स्टेशन के निकट अपनी उक्त कार को खड़ा किया था।वहीं पीड़ित मेजर का कहना था कि खाना लेकर वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने उनकी कार से चोरों ने शीशा तोड बैग पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दे स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। उनके उक्त बैग में पांच हजार की नकदी सहित आधार कार्ड पेन कार्ड डी एल आर सी बैंक के डेबिट कार्ड किताबे सहित अन्य सामान मौजूद था। पुलिस के अनुसार पीड़ित मेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।