लखनऊ: बाइक सवार दबंग ने गाडी के सामने दूसरी गाड़ी खडी करने का विरोध करने पर युवक को पीटा,पिस्टल छीन आई फोन तोड धमकी देने का आरोप मुकदमा दर्ज
August 31, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली में बीते शुक्रवार को एक बाइक सवार दबंग ने गाडी के सामने दूसरी गाड़ी खडी करने का विरोध करने पर युवक संग गाली गलौज करने के साथ जमकर पीटाई कर उसकी पिस्टल छीन आई फोन तोड जान से मारने की धमकी दे फरार हो गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित साकेतपुरी निवासी विनय कुमार दूबे पुत्र अरुण कुमार दूबे के अनुसार बीते 29 अगस्त को रात्रि करीब दस बजे वह थाना क्षेत्र स्थित पकरी के पुल से अपने घर को जा रहे थे। उस दौरान आजादनगर छोटी मस्जिद के पास आजादनगर चैराहे की ओर से आ रही गाड़ी संख्या यूपी 32 के एल 3916 के चालक ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। आरोप है कि उक्त वाहन चालक ने उक्त वाहन चालक को गाडी हटाने की बात कही जिसपर वह गाली गलौज करते हुए उसकी पीटाई कर पीड़ित के कमर में लगी लाइसेन्सी पिस्टल एवं मोबाइल आईफोन छीन आई फोन तोड लोगों की भीड़ एकत्र होता देख उसकी पिस्टल फेक जान से मारने की घमकी दे फरार हो गया। वहीं पीड़ित का कहना था कि उसके क्षतिग्रस्त आई फोन की कीमत डेढ लाख से अधिक है। उसने भयवश उक्त आरोपित वाहन चालक के खिलाफ गाडी नम्बर के आधार पर स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल गाडी नम्बर के आधार पर आरोपित बाइक सवार की तलाश की जा रही है।