अमेठीः मारू सांड से परेशान ग्रामीण ने की शिकायत
August 18, 2025
अमेठी। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम सभा भैरोपुर निवासी अतुल द्विवेदी पुत्र राजकुमार द्विवेदी ने ब्लॉक मुख्यालय संग्रामपुर पहुंचकर एक शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे गांव मे एक सांड जो आए दिन लोगों को मार रहा है घर के पास पशुबाड़ा में बंधे दुध देने वाले गाय- भैंस सुरक्षित नहीं है।अतुल ने बताया कि इस साड़ के मारने से एक गाय की मृत्यु हो गई।बीती रात हमारे भैंस और गाय को चोटिल कर दिया।गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस समस्या को लेकर सहयोग की भावना से खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर को लिखित शिकायत पत्र दिया। लेकिन अभी केवल अश्वासन मिला है।यदि सांड नहीं पकड़ा गया तो गांव में बड़ी घटना हो सकती है।और सभी पशुपालक चिंतित हैं।