फ्रेंडशिप डे ! इस बार खास तरीके से अपने दोस्तों को दें फ्रेंडशिप डे की बधाई
August 03, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। सभी की लाइफ में दोस्तों की एक खास जगह होती है। अगर आपके पास भी कुछ अच्छे दोस्त हैं, जो हमेशा आपके सुख और दुख में आपके साथ खड़े रहते हैं, तो वाकई में आप बहुत लकी हैं। फ्रेंडशिप डे के दिन आपको भी अपने खास दोस्तों को जरूर विश करना चाहिए, आइए जानते हैं कैसे...
1. दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।
अपनी जिंदगी में मेरी मौजूदगी को न समझना बेवजह, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!
2. वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो, वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!
3. एक प्यारा-सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती।
एक अहसास जो कभी दुख नहीं देता, और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!
4. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर भूख मिटा देती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!
5. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती, और न ही करेंगे किसी से वादा।
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा, कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!
6. जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती, फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!
7. आसमान हमसे नाराज है, तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं वो सब, क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त मेरे पास है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!
8. आकाश पर निगाहें हों तेरी, मंजिलें कदम चूमे तेरी।
आज दिन है दोस्ती का, तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!