लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरों ने दो आलग आलग स्थानों से एक डाला सहित एक बाइक पार कर फरार हो गए।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुराना किला हुसैनगंज लखनऊ निवासी दिनेश अग्रवाल निवासी पुत्र स्व एस बी अग्रवाल के अनुसार वह आशियाना थाना इलाके स्थित पावर हाउस चैरहे पर उनकी दिनेश टेन्ट हाऊस नाम से दुकान एक निजी प्लाजा में संचालित है। बीते 29 जुलाई की सुबह उन्होंने अपना ई रिक्शा संख्या यूपी 32 ई एन 4568 दुकान के सामने खडा किया था। जो करीब डेढ़ बजे अपने स्थान पर मौजूद नहीं था। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने खोजबीन करने के बाद स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पुलिस के अनुसार आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित कैलाशपुरी निवासी अनिल कुमार तिवारी पुत्र अवध नारायण तिवारी के अनुसार उन्होंने बीते 25 जुलाई को आशियाना थाना इलाके स्थित सेक्टर के मे एक मकान के बाहर अपनी बाइक संख्या यूपी 32 सी के 9493 खडी कर आफिस के काम में चले गए थे और रात्रि करीब नौ बजे वापस लौटने पर उसकी बाइक अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी जिसकी खोजबीन करने के बाद उसने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।