प्रतापगढः शिक्षक का कर्म ही दिलाता है सम्मान - धर्मेंद्र सिंह
August 31, 2025
प्रतापगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसार में कार्यरत शिक्षक गीतम सिंह का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण बदायूं होने पर पट्टी में शिक्षकों द्वारा स्थानांतरित शिक्षक गीतम सिंह का सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन किया गया।शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए और अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शत प्रतिशत योगदान बच्चों और विद्यालय को देना चाहिए,शिक्षक का कर्म ही शिक्षक को सम्मान दिलाती हैं। कौशलेंद्र तिवारी ने कहा कि गीतम सिंह जी बहुत ही हंसमुख,मिलनसार और सरल स्वभाव के थे अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ अन्य विद्यालयों के भी विद्यालयी कार्यों में सहयोग करते थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये शिक्षक मनीष तिवारी ने कहा कि विदाई शब्द ही बहुत मार्मिक होता है लेकिन स्थानांतरण भी सरकारी सेवा का एक अंग है और परंपराओं का निर्वहन करना पड़ता है।इस मौके पर अनुराग तिवारी,आशुतोष पांडेय,विकास तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।