प्रतापगढः टीएससीटी ने की शिक्षकों के लिए कैशलेश चिकित्सा सुविधा की मांग
August 31, 2025
प्रयागराज/प्रतापगढ़। टीचर्स सेल्फ केयर टीम प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा रविवार को उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए इस शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री से कैशलेश चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की। रविवार को टीम के पदाधिकारियों ने सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से निःशुल्क कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों को छोड़कर उत्तर प्रदेश के सभी राज्यकर्मियों को दीन दयाल उपाध्याय कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। लेकिन शिक्षकों के साथ यह अन्यायपूर्ण है कि उन्हें इससे वंचित रखा गया है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर शॉल और सर्टिफिकेट के बजाय उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं तनावमुक्त शिक्षण कार्य करने हेतु उन्हें राज्यकर्मियों की भांति कैशलेश चिकित्सा सुविधा दी जानी चाहिए यही शिक्षक दिवस पर वास्तविक सम्मान होगा। सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पाण्डेय ने बताया कि हम शिक्षकों को छोड़कर प्रदेश के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं बहुतायत आबादी तक को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है किंतु शिक्षकों को ये सुविधा न मिलना दुखद है। इस शिक्षक दिवस के अवसर पर हम माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करते है कि एक दिन के शॉल और सर्टिफिकेट से सम्मानित करने के बजाय उसे और उसके परिवार को उत्तम स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए जिससे शिक्षक निश्चिंत और तनावमुक्त होकर शिक्षण कार्य कर सके। आज प्रदेश के बहुत सारे शिक्षक कई बीमारियों का सामना कर रहे है वही कई शिक्षक सुदूर विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने जाते समय आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, बहुत सारे शिक्षक अपने गृह जनपद से दूर नौकरी करते है , ऐसे में आने जाने में आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिसके उपचार हेतु महंगा खर्च लगता है। अतः माननीय मुख्यमंत्री जी शिक्षकों को यह सुविधा प्रदान करते हैं तो शिक्षकों के लिए यह वास्तविक सम्मान होगा। ज्ञापन देने वालों में सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पाण्डेय, जिला संयोजक शशांक मिश्र, मंडल प्रवक्ता आलोक श्रीवास्तव, कौशांबी संयोजक प्रज्ञानंद, सह संयोजक कैशलेश सिंह समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।