प्रतापगढ़। अमृता देवी बलिदान दिवस की स्मृति में प्रकृति वंदन कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा प्रतापगढ़ नगर में संघ कार्यालय गोपाल मंदिर परिसर में विधिपूर्वक मनाया गया। जिसमें नगर के प्रकृति प्रेमियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह हेमन्त ने पुष्प अक्षत लेकर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक परिसर में स्थिति पीपल वृक्ष देव का पूजन,वृक्ष देव की आरती और वृक्ष देव को दीपदान करके वृक्ष देव की सभी प्रकृति प्रेमियों ने परिक्रमा किया।उन्होंने सभी प्रकृति प्रेमियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौध लगाकर उन्हें संरक्षित करेंगे। पर्यावरण गतिविधि के विभाग पर्यावरण संयोजक अनिल मिश्रा ने कहा अमृता देवी ने प्रकृति संरक्षण के लिए परिवार सहित बलिदान दे दिए,जो पर्यावरण के इतिहास अब तक का सबसे बड़ा बलिदान है। इस मौके पर जिला पर्यावरण संयोजक डॉ.अनूप सिंह, नगर पर्यावरण संयोजक रोहित कुमार
सह नगर कार्यवाह सुमित,नगर शारीरिक प्रमुख वेद,दिव्या प्रेम मिशन के युवा शक्ति के संयोजक अजय मिश्रा,विश्व हिन्दू महासंघ के प्रयागराज मण्डल प्रभारी अनुज सिंह, राहुल मौर्य,आरव मिश्र,कृष्णा गोपाल, सुषमा श्रीवास्तव आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह अंकित ने किया।