प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज छठे दिन भगवान की छठी मनाई गई। महिलाओं ने मंगल गीत व सोहर गाकर भगवान श्री कृष्ण को पालने में झूलाते हुए काजल लगाकर नेग बांटा और विभिन्न उपहार देकर आरती पूजन कर छठी मनाई गई। ’ष्सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गयाष्
बंधाईया बजे नंद आंगन में, कहवा में कृष्ण के जन्म भइले, कहवा में बधाइयां बजे हो, ललना कहवा में देव आनंद भईले, याशोदा घरवा सोहर हो चिलबिला महिला मंडल की मातृ शक्तियों ने उत्सव मनाया। इस अवसर पर कुमकुम, कंचन, संतोषी, दीपिका, रेखा उमरवैश्य, प्रतिभा, रितमी, रीता, बिंदु, अनुपमा आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल रही।