गाजीपुरः गाजीपुर से भरौली हाइवे तक अतिक्रमण को हटाने के हुई उद्घोषणा, मचा हड़कंप
August 31, 2025
गाजीपुर। गाजीपुर रौजा से मोहम्मदाबाद होते हुए भरौली हाइवे तक उस समय हड़कंप मच गया। जब एनएचएआई के वाहन पर लाउडस्पीकर से लोगों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया । आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। एनएचएआई ने वाहन से अतिक्रमण करने वालों लोगो को आगाह करना शुरु कर दिया है। वाहन पर माइक लगाकर एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। एनएचएआई आजमगढ़ ने गाजीपुर भरौली हाइवे पर अतिक्रमण करने वाले को सूचित किया जाता है कि कृपया रोड के किनारे जितनी दुकानें और मकान है। उसे हटा लें। इसलिए पहले से सूचित किया जा रहा है । रोड के बीच से 12 मीटर दाएं और 12 मीटर बाएं तक अतिक्रमण किया गया है उसे हटा लें नहीं तो 24 घंटे के अंदर बुलडोजर चलेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी । एनएचएआई पीड़ी आजमगढ़ एसपी पाठक ने बताया कि गाजीपुर भरौली हाइवे पर सेंटर लाइन से दोनों तरह 12-12 मीटर एनएचएआई की जमीन है। जिसपर लोगों का कब्जा है। जिसको शासन की मंशा अनुसार अतिक्रमण मुक्त करना उच्च प्राथमिकता में है । इसको लेकर जिलाधिकारी ने एनएचएआई को निर्देश दिया कि हाइवे की जमीन पर काफी अतिक्रमण हो चुका है।जिससे एक्सीडेंट और जाम लग रहे है। इसको खाली कराए जाने के लिए मुनादी की गई । उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है । इस लिए एनएचएआई की जमीन को छोड़ दे नहीं तो जल्द ही बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। जिसके जिम्मेदार अतिक्रमणकारी होगे । आप जो बताते चले कि एनएचएआई द्वारा 24 घंटे में खाली कराने की मुनादी कराते ही रौजा इलाके की दुकाने भी हटने लगी है।