Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गाजीपुरः डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की प्रज्ञावान और दक्ष छात्रा शिवांगी सिंह को अंडर-14 मिक्स्ड बोर्ड 1 में चौथा स्थान


गाजीपुर । बिहार राज्य के दानापुर क्षेत्र में स्थित बिहटा के माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता श्सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप-2025श् के अंडर-14 मिक्स्ड के बोर्ड 1 में गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लट्ठूडीह में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की छात्रा शिवांगी सिंह ने अपने मोहरों का सही विकास, प्रतिद्वंद्वी की चालों की समझ, राजा की सुरक्षा को प्राथमिकता, धैर्य, नियमों का पालन और निष्पक्ष खेल भावना बनाए रखने हुए अपने शांत और एकाग्र बोध के आत्मबल पर चैथी कोटि हासिल कर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की शैक्षिक, अकादमिक, रचनात्मक, कलात्मक परम्पराओं को साबित किया है।

बिहटा के जिनपुरा रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के बिहटा फ्रेट कॉम्प्लेक्स में आयोजित श्सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप-2025श् में प्रतिभागी राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्य के सीबीएसई बोर्ड के स्कूल के 97 शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी-अपनी रणनीतिक सोच, एकाग्रता और ध्यान, पैटर्न पहचान, विश्लेषणात्मक कौशल, स्मृति, मानसिक और व्यावहारिक गुण, धैर्य और शांति, दृष्टिकोण, अनुशासन और लगन, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ लचीलेपन को आधार बनाकर अपने विशिष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की छात्रा शिवांगी सिंह ने अपने निष्पक्ष विश्लेषण, याददाश्त, ओपनिंग थ्योरी, मिडिलगेम थ्योरी, एंडगेम थ्योरी, अध्ययनशीलता के सातत्य प्रतिध्वनि से श्सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप-2025श् के टॉप टेन में चैथी रैंक हासिल किया।

सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप-2025 अंडर-14 मिक्स्ड के बोर्ड 1 में रैंक 4 प्राप्त करने पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के ज्ञानगम्य निदेशक हर्ष राय ने अपने विद्यालय की मेधावी अध्येत्री शिवांगी सिंह के अभिनंदन शब्द को विस्तार देते हुए कहा कि भारत में जन्मा शतरंज उर्फ चतुरंग का खेल खेलने वाले व्यक्ति की मानसिक क्षमताओं को बढ़ाता है और सीखने, सोचने और सही तरीके से निर्णय लेने की क्षमता में सुधार करता है. खेल शतरंज व्यक्ति की विश्लेषणात्मक क्षमता का निर्माण करता है और न केवल खेलते समय, बल्कि जीवन के विभिन्न पहलुओं में भी बेहतर रणनीति बनाने में मदद करता है. इससे व्यक्ति को योजनाएं बनाने और उनके अनुसार कदम उठाने के लिए दूरदर्शिता का महत्व देता है. उन्होंने अपने बोध वाक्य को विस्तृत करते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद की कहानी श्शतरंज के खिलाड़ीश् भी हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने के लिए वस्तुतः जिम्मेदारियों से पलायन न करने के लिए तत्पर कहती है. शतरंज खेलने से संचार कौशल और योग्यता में भी सुधार होता है और पैटर्न की बेहतर पहचान अवश्य होती है. मेरे विद्यालय की मेधावी नंदिनी शिवांगी सिंह का विद्यालय की ओर से खेल शतरंज में भाग लेने से दृढ़ता, धैर्य, एकाग्रता और कड़ी मेहनत का महत्व बढ़ा है, क्योंकि जिंदगी भी शतरंज के खेल की तरह है. उन्होंने शिवांगी सिंह की सफलता को विद्यालय परिसर के लिए मानक और छात्रों हेतु अभिप्रेरणा के लिए महत्वपूर्ण संगत और संगीत बताया।

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय ने शतरंज खेल को अपने वक्तव्य में महत्वपूर्ण दृष्टांत देते हुए कहा कि शतरंज खेलने से मेमोरी बूस्ट होती है. इससे अवसाद, चिंता और अल्जाइमर का खतरा कम होता है. शतरंज एक ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ी को चालें याद रखने और सीखने की महती आवश्यकता होती है. ऐसे में यह खेल खिलाड़ी को चैतन्य और बोधि बनाता है. उन्होंने गम्भीर मुद्रा में कहा कि एक चैकोर बोर्ड पर खेले जाने वाले खेल शतरंज, जिसमें 8×8 के ग्रिड में व्यवस्थित 64 खाने होते हैं, जिन्हें सफेद और काला कहा जाता है, खिलाड़ी अपनी चैतन्यता को सोलह मोहरों पर नियंत्रित रखते हैं. वस्तुतः एक राजा, एक रानी, दो किश्ती, दो बिशप, दो घोड़े और आठ प्यादे की बा-कमाल चाल के दम पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की छात्रा शिवांगी सिंह ने शतरंजी बिसात पर स्वयं को शतरंज का इष्ट साबित कर सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप-2025 अंडर-14 मिक्स्ड के बोर्ड 1 में चैथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय की निपुण गौरव परम्परा को समृद्ध किया है।

विद्यालय के कौतुक प्रशिक्षक राम नारायण राय ने विजय सार पर संक्षिप्त कहा कि शतरंज में हर मोहरे का महत्व उसके विशिष्ट चाल, शक्ति और खेल के दौरान भूमिका पर निर्भर करता है. प्यादे केंद्रीय नियंत्रण के लिए उपयोग किए जाते हैं, घोड़े और बिशप शुरुआती आक्रमण करने में मदद करते हैं, जबकि किश्ती और रानी बड़े, खुले स्थानों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए बाद के खेल में आते हैं. राजा सबसे महत्वपूर्ण मोहरा होता है, क्योंकि उसे चेकमेट से बचाना ही खेल जीतने की कुंजी है. शिवांगी सिंह ने चैथा स्थान स्थापित कर हम सबको निरंतर खेल के रियाज हेतु रिवाज के लिए उत्प्रेरित किया है।

सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप-2025 अंडर-14 मिक्स्ड के बोर्ड 1 में शिवांगी सिंह के द्वारा रैंक 4 प्राप्त करने की गौरव परम्परा का हर्षित होकर आभार डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार राय, नरेन्द्र राय, रितेश कुमार राय, अवधेश प्रसाद, धनंजय, दुर्गेश प्रताप सिंह, जोखन सिंह यादव, तौसीफ अहमद खान, माह-ए-तलअत, नमो नारायण पांडेय, मोहम्मद मुकीम अंसारी, नंदिनी मिश्रा, राम नारायण राय, रूपेश कुमार शर्मा, सत्येंद्र प्रताप सिंह, सीमा तिवारी, शेषनाथ यादव, सूर्या सिंह, सुशील कुमार राय, जाकिर अहमद, अजय कुमार पाल और विनोद शर्मा आदि ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |