शाहबाद: बारिश के मौसम में भी बिजली कर्मियों ने किया जन शिकायत का निस्तारण
August 31, 2025
शाहबाद। मोहल्ला खटपुर में इमामबाड़े के नजदीक एक बिजली का पोल काफी पुराने समय से लगा हुआ था। बरसात के पानी में सड़कों पर होने वाले जल बभराव के कारण यह पोल नीचे से गल कर जमीन पर टिका हुआ था, जिससे किसी बहुत बड़े हादसे की संभावना हर वक्त बनी हुई थी। मोहल्ले के निवासी वसीम अहमद ने इसे ठीक कराने का प्रार्थना पत्र बिजली विभाग में दिया। जिस पर बिजली कर्मचारी सुभाष कुमार और हेमराज ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बारिश के मौसम में भी इस समस्या का समाधान किया और इस टूटे हुए पोल के बेसमेंट को मजबूत बनाया। बिजली कर्मियों की जनसमस्या को दूर करने की इस प्रकार की तत्परता से बिजली कर्मचारियों ने अपने ग्राहकों के विश्वास को भी और बढ़ाया है।