लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा अंपायर एवं स्कोरर के रिफ्रेशर कोर्स का दूसरा दिन बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी के कान्फ्रेंस हाल में जारी रहा। जिसका समापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विनय मोहन द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी मैच में अंपायर का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उसका एक गलत फैसला पूरे मैच का निर्णय बदल सकता है।आप सभी अपना काम ईमानदारी से करेंगे तो इससे खिलाड़ियों में आप के प्रति भरोसा बढ़ेगा। इस कार्यशाला को हमारे बी सी सी आई के श्री अश्विनी मंधानी, श्री एस पी सिंह तथा श्री रोहित यादव द्वारा संचालित कर रहे हैं और क्रिकेट के खेल में हुए नये बदलावों से सभी को अवगत कराया जा रहा है।यह कार्यशाला श्री नईम चिश्ती जो कि एम्पायर एवं स्कोरर कमेटी के चेयरमैन हैं उनकी देखरेख में हो रही है।आज बी सी सी आई की प्लेयिंग कंडीशन के नियम २३ से ४१ तक और वन डे और टी२० के नए नियमों की प्रैक्टिकल की जानकारी वीडियो के माध्यम से सभी को दी गई । इसमें हमारे एसोसिएशन के सचिव श्री के एम खान, श्री अभिजीत सिन्हा, राकेश सिंह, श्री सुभांन्श कुमार एवं सुमित गुप्ता ने भाग लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया। सी ए एल इस तरह का रिफ्रेशर कोर्स करने वाला उत्तर प्रदेश में पहला डिस्ट्रिक्ट है। श्री अभिजीत सिन्हा के द्वारा कार्यशाला आयोजित करने वालों एवं कुछ भाग लेने वाले शिक्षार्थियों को अपनी ओर से कुछ स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। अन्त में सभी का धन्यवाद पारित कर कार्यशाला का समापन किया गया।
लखनऊ: अंपायर एवं स्कोरर के रिफ्रेशर कोर्स का हुआ समापन! क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश
August 08, 2025
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा अंपायर एवं स्कोरर के रिफ्रेशर कोर्स का दूसरा दिन बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी के कान्फ्रेंस हाल में जारी रहा। जिसका समापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विनय मोहन द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी मैच में अंपायर का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उसका एक गलत फैसला पूरे मैच का निर्णय बदल सकता है।आप सभी अपना काम ईमानदारी से करेंगे तो इससे खिलाड़ियों में आप के प्रति भरोसा बढ़ेगा। इस कार्यशाला को हमारे बी सी सी आई के श्री अश्विनी मंधानी, श्री एस पी सिंह तथा श्री रोहित यादव द्वारा संचालित कर रहे हैं और क्रिकेट के खेल में हुए नये बदलावों से सभी को अवगत कराया जा रहा है।यह कार्यशाला श्री नईम चिश्ती जो कि एम्पायर एवं स्कोरर कमेटी के चेयरमैन हैं उनकी देखरेख में हो रही है।आज बी सी सी आई की प्लेयिंग कंडीशन के नियम २३ से ४१ तक और वन डे और टी२० के नए नियमों की प्रैक्टिकल की जानकारी वीडियो के माध्यम से सभी को दी गई । इसमें हमारे एसोसिएशन के सचिव श्री के एम खान, श्री अभिजीत सिन्हा, राकेश सिंह, श्री सुभांन्श कुमार एवं सुमित गुप्ता ने भाग लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया। सी ए एल इस तरह का रिफ्रेशर कोर्स करने वाला उत्तर प्रदेश में पहला डिस्ट्रिक्ट है। श्री अभिजीत सिन्हा के द्वारा कार्यशाला आयोजित करने वालों एवं कुछ भाग लेने वाले शिक्षार्थियों को अपनी ओर से कुछ स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। अन्त में सभी का धन्यवाद पारित कर कार्यशाला का समापन किया गया।