प्रतापगढः साइकिल से पूरे भारत में भ्रमण कर 51शक्ति पीठ के दर्शन को निकले सनातनी विनय जीएम का हुआ भव्य स्वागत व सम्मान
August 08, 2025
कोहंडौर/प्रतापगढ़। व्यक्ति के अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो, ईश्वर भी उसकी पूरी मदद करते हैं। आइये आपको बताते हैं,एक ऐसे जांबाज युवा के बारे में जिसने साइकिल से यात्रा कर भारत में स्थित में 51 शक्ति पीठ के दर्शन करने का बीड़ा उठाया है। विदित हो कि कर्नाटक प्रांत के बीदर जिले के निवासी विनय जीएम 11जुलाई से गृह जनपद बीदर से साइकिल से यात्रा कर प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग से जाते समय गुरुवार शाम को मकूनपुर चैराहे के समीप बसे भाजपा नेता प्रेम नारायण शुक्ल उर्फ बब्बू जी अपने आवास के सामने से गुजरते देख उन्हें रोककर उनसे परिचय पूछते हुए साइकिल यात्रा के उद्देश्य की जानकारी ली और उन्हें माल्यार्पण कर व उनको शाल ओढ़ाकर आर्थिक सहायता करते हुए उनके सकुशल यात्रा कि,कामना की। विनय जीएम ने अपने प्रति भाजपा नेता वी उपस्थित लोगों का स्नेह देखते हुए अपना परिचय देते हुए ये बताया कि मैं सन 2022 में ऐसे ही साइकिल से यात्रा करते हुए भारत भ्रमण कर 12 ज्योतिलिंग का दर्शन किया और मेरे मन में इसी वर्ष 2025 में ये विचार आया कि मैं अपनी शादी से पूर्व साइकिल यात्रा कर 51 शक्ति पीठ का दर्शन करूं जिसके क्रम में मैं अपने मित्र कृष्ण कुमार तिवारी जी के यहां सुलतानपुर जा रहा हूं। वहां से मैं वाराणसी होते हुए असम के लिए निकल जाऊंगा। आगे मैं कामाख्या देवी जी का दर्शन करते हुए एवं भारत में प्रमुख सिद्ध पीठ का दर्शन व भ्रमण करते हुए मेरा 51 शक्ति पीठ के दर्शन का प्रमुख उद्देश्य ये है कि, पूरे भारत वर्ष में नारियों सम्मान हो, नारियों के साथ बलात्कार न हो और गौ हत्या जैसी आपराधिक गतिविधियां बंद हो, यही 51 शक्ति पीठ से प्रार्थना व विनती करने हेतु मैं साइकिल यात्रा पर निकला हूं। सनातनी विनय जीएम के अदम्य साहस को देखते व सराहते हुए भाजपा नेता प्रेम नारायण शुक्ल जी ने पूंछा कि आप इस तरह के धर्मार्थ कार्य के अलावा भी कुछ और करते हो। भाजपा नेता के प्रश्नों का जवाब देते हुए विनय जीएम ने बताया कि मैं पेशे से (सिंगर)गायक भी हूं। गायन मेरा शौक है।गायन में मै प्रभु के भक्तिमय गीत व हिंदी गीतों को भी गाता हूं। विनय जीएम के उक्त बातों को सुनते हुए भाजपा नेता के आवास पर उपस्थित आरएसएस नेता कार्तिकेय द्विवेदी ने उनसे भक्ति व हिंदी गीतों को गाने को कहा और उनसे भक्ति व हिंदी गीतों को विधिवत सुना। विदित हो कि विनय जीएम की वाणी व सुमधुर गीतों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित सभी लोगों ने गीतों व उनके उद्देश को सराहते हुए उनकी तारीफ की। उक्त मौके पर भाजपा नेता प्रेम नारायण तिवारी उर्फ कंचन, कोहंडौर भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप कुमार दुबे, कौशल कुमार मिश्र, पत्रकार व अहिप के विभागाउपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।