पीलीभीत। गजरौला कला थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे थाने से चंद कदम की दूरी पर भी बेखौफ वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला विगत दिवस शुक्रवार सुबह का है, जब कस्बा निवासी सोहनसिंह प की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल उनके ही घर के बाहर से चोरों ने दिनदहाड़े पार कर दी।सुबह करीब 9रू30 बजे बाइक घर के सामने खड़ी थी, तभी मौका देखकर अज्ञात चोर उसे चुरा ले गए। शोर-शराबा होने से पहले ही चोर फरार हो गए। पीड़ित ने मोहल्ले और आसपास काफी तलाश की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। हताश होकर उन्होंने थाना गजरौला कला पहुंचकर तहरीर दी और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।इस वारदात ने न सिर्फ इलाके में दहशत फैला दी है, बल्कि पुलिस की लापरवाही और गश्त व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई चोरी पुलिस की नाकामी का सबूत है। अगर थाने के पास से बाइक चोरी हो सकती है, तो बाकी क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा की कल्पना करना मुश्किल है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गजरौला कला क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले भी मुड़ेला कला और बिठौरा कला गांवों में कई मोटरसाइकिलें चोरी हो चुकी हैं। बावजूद इसके पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।