पीलीभीत। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने और आपसी समन्वय से सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से शनिवार को एनसीओआरडी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने की।बैठक में विगत माह की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और अधिक मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए जाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर व पूरनपुर, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, कृषि अधिकारी, आबकारी अधिकारी, वन विभाग और औषधि निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।