पीलीभीत। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के 30 पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा। शुक्रवार देर शाम गांधी सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में तहसीलवार प्राप्त दावों का अवलोकन करने के बाद कुल 52 आवेदनों में से 30 को स्वीकृति दी गई, जबकि 11 आवेदन निरस्त कर दिए गए। वहीं 2 आवेदन लंबित रखे गए और 9 आवेदनों की पुनः जांच कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि दावों का भौतिक सत्यापन शीघ्र कर लिया जाए, ताकि पात्र पीड़ित परिवारों को योजना का लाभ बिना विलंब के मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।