बेवर/मैनपुरी। बेसिक शिक्षकों के पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में शिक्षक संदर्शिकाओं, एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों, कार्य पुस्तिकाओं, रेमीडियल कार्य आदि पर विस्तार से जानकारी साझा कर प्रतिभागी शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों से ज्ञान समीक्षा ऐप के माध्यम से पोस्ट ट्रेनिंग टेस्ट, फीड बैक और ऑनलाइन उपस्थिति करने की जानकारी दी गई। ब्लॉक संसाधन केंद्र में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय परिषदीय शिक्षकों का प्रथम व द्वितीय बैच का प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह परिहार के निर्देशन में बीआरसी केंद्र बेवर में शुरू हुआ था।जिसमें दो बैचों में 100 शिक्षक व शिक्षामित्र प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे थे।एसआरजी संतोष कुमार कमल ने बताया कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी साबित होगी, जब यहां से प्रशिक्षण लेकर शिक्षक अपने स्कूलों में जाएं और स्कूली बच्चों को दिए गए प्रशिक्षण के तहत नवाचार ढंग से शिक्षण कार्य करें।
प्रशिक्षक राहुल कुमार यादव,पतवेंद्र पाल,राजवीर सिंह शाक्य,प्रगति वर्मा,आरती भारद्वाज ने प्रशिक्षण में अंग्रेजी भाषा पर समझ बनाना, शिक्षण सहायक सामग्रियों का कक्षा शिक्षण में प्रयोग, निपुण आकलन, प्रभाव पूर्ण पठन, कक्षा-कक्ष में कार्य करना, शिक्षक संदर्शिकाओं, एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिकाओं, रेमीडियल कार्य, डिकोडिंग आदि पर विस्तार से जानकारी साझा की।