कादीपुर: गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड, दो गिरफ्तार
August 01, 2025
कादीपुर/सुलतानपुर। जनपद के थाना कादीपुर मे पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए दो गौ तस्करों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनो गौ तस्करों को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने बताया कि बीती रात्रि को मुखबिर सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर मुड़िला बाजार से थाना कादीपुर की तरफ जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना कादीपुर की पुलिस व एसओजी टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी । घेराबन्दी करने पर गौ तस्करों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया वही पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की ।
जवाबी कार्यवाही में दो पशु तस्करों मो0 नावेद पुत्र सलीम उम्र 28 वर्ष नि0 थाना नयी मण्डी कब्रिस्तान वाली गली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 (दाहिने पैर में गोली लगी है) व साहिल पुत्र अब्दुल करीम उम्र 25 वर्ष नि0 जसोई थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर (बायें पैर में गोली लगी है) के पैर में गोली लगी और 01 (सुशील उपाध्याय पुत्र राजनारायण नि0 बीरीहाजीपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है।