बलियाः पुलिस दारोगा भर्ती में गोंड, खरवार जनजाति प्रमाण-पत्र की जरूरत..जारी करोष् का आगसा ने लगाया नारा! मॉडल तहसील पर प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आमरण अनशन की चेतावनी
August 22, 2025
बलिया। ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में ष्पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आयी है गोंड, खरवार जनजाति प्रमाण-पत्र जारी करोष् नारे के साथ बलिया सदर मॉडल तहसील पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सदर तिमराज सिंह को ज्ञापन सौंपा गया! इस दौरान आगसा के संरक्षक अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि गोंड, खरवार जाति प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने हेतु पिछले दिनों लगातार 156 दिनों तक धरना दिया गया था! उस दौरान जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह जी ने जाति प्रमाण-पत्र जारी किये जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिये थे। बलिया सदर तहसील से अभी तक गोंड जाति का केवल एक प्रमाण-पत्र ही निर्गत किया गया है। अभी भी सैकड़ों आवेदन लम्बित हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पर लेखपाल व तहसीलदार द्वारा बार-बार आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। अभी हाल ही में उ0प्र0 पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2025 में अनुसूचित जनजाति हेतु 84 सीटें आरक्षित हैं और इधर गोंड, खरवार का जाति प्रमाण-पत्र तहसीलों से निर्गत नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में इच्छुक गोंड, खरवार अभ्यर्थीयों को आवेदन करने से वंचित हो जाने का संकट खड़ा हो गया है! पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 है! छात्र नौजवानों ने कहा कि यदि भारत के राजपत्र, संविधान, शासनादेश के अनुपालन में गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र तत्काल जारी करना प्रारम्भ नहीं किया गया तो आंदोलन के अगले क्रम में विशाल प्रदर्शन सहित बलिया सदर मॉडल तहसील पर सामूहिक आमरण अनशन भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। तहसील प्रशासन जनजाति गोंड, खरवार छात्र नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे। इस दौरान प्रमुख रूप से आगसा के संरक्षक अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, मुन्नी कुमारी, राजा बाबू गोंड, मंतोष गोंड, शंकर गोंड, अनिल गोंड, अमरजीत गोंड, संदीप गोंड, बच्चा लाल गोंड, सुरेश शाह, शिवजी गोंड, संजय गोंड, कृष्ण कांत, ठाकुर प्रसाद गोंड, अरविन्द कुमार, मुन्ना गोंड, दीपू कुमार गोंड प्रमुख रूप से रहे।