बलियाः संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन, छात्रों का डाटा रिसीव एवं वेरीफाई कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित
August 22, 2025
बलिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् (कक्षा 9-10 तक) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 तक) छात्रृत्ति योजनान्तर्गत निर्गत संशोधित समय-सारणी के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों का छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु विद्यालयों की मास्टर डाटाबेस में प्रोफाइल एवं सीट लॉक करते हुए छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन संस्थाओं द्वारा तत्काल अग्रसारित किया जाना है। राष्ट्रीय पिता महात्मा गाधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर छात्रृत्ति वितरण हेतु 02 अक्टूबर, 2025 को दृष्टिगत रखते हुए संस्थाओं द्वारा छात्रों के अधिकाधिक आवेदन कराने से लेकर छात्रों का डाटा रिसीव, वेरीफाई 31 अगस्त तक अग्रसारित किया जाना है, ताकि छात्रवृत्ति का वितरण 02 अक्टूबर, 2025 को कराया जा सके। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने दी है।